इटारसी। फुटबाल का खेल सीखने के इच्छुक बच्चों को फाइटर फुटबाल क्लब के तत्वावधान में आज शाम से श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल खेड़ा में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
फाइटर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं हेड कोच भागवत सिंह राजपूत ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग नर्मदापुरम एवं फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी द्वारा नि:शुल्क फुटबाल प्रशिक्षण का आयोजन 1 मई से 30 जून तक खेल प्रशाल मैदान खेड़े इटारसी पर किया जा रहा है।
इस निशुल्क फुटबाल प्रशिक्षण में योग प्रशिक्षकों द्वारा शाम 5:30 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इटारसी शहर के सभी बच्चे इस प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं।