साढ़े सात लाख की 15 मोटर सायकिल समेत एक चोर गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुलिस ने एक शातिर मोटर सायकिल चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 7,45000 रुपए की बाइक जब्त की है, जो उसने विभिन्न स्थानों से चुरायी थी। आरोपी का एक सहयोगी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। चोरों ने गोलनडोल के जंगल में पत्तों और पेड़ की टहनियों के बीच इनको छिपाकर रखा था।

आज यहां एसडीओपी कार्यालय में मीडिया को दी जानकारी में एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि थाना प्रभारी पथरोटा संजीव पवार 11 मुखी हनुमान मंदिर के पास एनएच 46 पर वाहन चैकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति बिना नंबर को बाइक लिये तेजी से आता दिखा। उसे रोकने का प्रयास किया तो वह नहीं रुका। बमुश्किल पुलिस स्टाफ ने उसे रोका। पूछने पर उसके पास वाहन का रजिस्ट्रेशन एवं ड्रायविंग लायसेंस नहीं मिला। उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजेश उर्फ राजा धुर्वे पिता दिलीप धुर्वे 22 वर्ष बताया। वह सदर गेंदा चौक बैतूल का रहने वाला है। उसने उसके पास की लाल काले रंग की एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल चोरी की होना बताया। इस दौरान इटारसी टीआई गौरव सिंह बुंदेला भी मौजूद थे।

चार माह में चुरायी 15 मोटर सायकिल

आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने एक अन्य साथी गोविन्द तुमराम 35 वर्ष, निवासी ग्राम बांदरी के साथ चार माह में 15 मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किया। एक नीले रंग की मोटर सायकिल गोविन्द तुमराम के पास है। शेष 13 में से 10 बाइक गोलनडोल के जंगल से बरामद की गई है। तथा तीन मोटर सायकिल सहयोगी आरोपी गोविन्द के घर से बरामद की गई। इनमें से छह मोटर सायकिल जिला बैतूल से तथा शेष 9 मोटर सायकिल इटारसी शहर की विभिन्न जगह, रेलवे स्टेशन के पास, मैरिज गार्डन से चोरी की हैं।

ये मोटर सायकिल बरामद

सीडी डीलक्स एमपी 05, एमजी 2518, कीमत 50 हजार इटारसी से चुरायी। स्प्लेंडर एमपी 12, एमएफ 1032, कीमत 45 हजार, यामाहा एमपी 48, एमए 7826, कीमत 50 हजार दोनों बैतूल से, एचएफ डीलक्स एमपी 48, एमएल 6499, कीमत 50 हजार, मानक नगर बैतूल से, डिस्कव्हर डीएसवीबीएलएफ 13716, कीमत 40 हजार, इटारसी से, पैशन प्रो एमपी 05, एमके 2331, कीमत 60 हजार, बैतूल से, डीलक्स एमपी 20, एमएच 0267, कीमत 60 हजार और पैशन प्रो एमपी 05, एमएच 2630, कीमत 60 हजार, एचएफ डीलक्स एमपी 05, एमएम 8669, कीमत 55 हजार, पैशन प्रो एमपी 05, एमजी 6988, कीमत 60 हजार और एचएफ डीलक्स एमपी 05, एमडी 5021, 50 हजार, ये सभी इटारसी से, हीरो स्प्लेंडर एमपी 48 एमएन 5008, कीमत 50 हजार, पैशन प्रो एमपी 48 एमएफ 2268, कीमत 55 हजार बैतूल से और डिस्कव्हर एमपी 05, एमएच 4837, कीमत 60 हजार इटारसी से चुरायी थी।

इस टीम ने पकड़ा आरोपी

एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह के निर्देशन में एएसपी आशुतोष मिश्रा और एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मुख्य भूमिका उपनिरीक्षक संजीव पवार थाना प्रभारी पथरोटा, एएसआई चंद्रशेखर पाराशर, कार्यवाहक एएसआई दुर्गेश मालवीय, प्रधान आरक्षक नर्मदाप्रसाद, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विजय सातनकर, विनोद लिखितकर, धीरज राठौर, टीटू मर्सकोले, सियाराम तेकाम, कन्हैयालाल गौर, अभिषेक नरवरिया सायवर सेल नर्मदापुरम ने आरोपी की गिरफ्तारी और माल बरामदगी में विशेष सहयोग किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!