इटारसी। होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य एक-एक ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह गाड़ी मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जायेगी।
गाड़ी संख्या 01467 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस स्पेशल ट्रेन 04 मार्च 2023 (शनिवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 00.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 16.05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01468 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 05 मार्च 2023 (रविवार) को बनारस स्टेशन से 18.10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 07.55 बजे इटारसी पहुंचकर, 08.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 20.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी।