शनिवार, जून 29, 2024

LATEST NEWS

Train Info

सीएसटी-दानापुर-सीएसटी के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन इटारसी होकर चलेगी

इटारसी। दीपावली (Diwali) एवं छठ पर्व (Chhath festival) के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के लिए गाड़ी संख्या 01149/01150 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर (Danapur)-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

01149 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर 2023 गुरुवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 00.30 बजे प्रस्थान कर, 14.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 14.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन शुक्रवार को 08.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार 01150 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर 2023 शुक्रवार को दानापुर स्टेशन से 12.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 06.55 बजे इटारसी पहुंचकर, 07.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 23.45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!