इटारसी। रेलों में अतिरिक्त यातायात को क्लीयिर करने रेलवे ने गोरखपुर-एलटीटी-गोरखपुर (Gorakhpur-LTT-Gorakhpur) के मध्य समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। समर स्पेशल ट्रेन भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
पीआरओ रेल के अनुसार गाड़ी संख्या 05401 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 16 जून 2021 बुधवार को गोरखपुर स्टेशन से 19.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 11.20 बजे जबलपुर, 17.00 बजे इटारसी, 21.15 बजे भुसावल, तीसरे दिन 05.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 18 जून 2021 शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 07.50 बजे प्रस्थान कर, 14.20 बजे भुसावल, 18.40 बजे इटारसी, 22.30 बजे जबलपुर, अगले दिन 16.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरवा सुमेरपुर रागौल, बाँदा, चित्रकूट, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, अत: इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
गोरखपुर-एलटीटी-गोरखपुर के मध्य एक-एक ट्रिप समर स्पेशल

For Feedback - info[@]narmadanchal.com