---Advertisement---
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

OnePlus Nord CE 2 5G: वनप्लस का सबसे सस्ता फोन भारत में लॉन्च, देखें फीचर्स

By
On:
Follow Us

OnePlus Nord CE 2 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है.

वनप्लस ने अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसी फोन के साथ OnePlus Smart TV Y1S श्रंखला भी लॉन्च हुई है. OnePlus Nord CE 2 5G में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर है. इसी के साथ फोन में ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है. OnePlus Nord CE 2 5G के साथ 65W की सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी.

OnePlus Nord CE 2 5G

OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत

OnePlus Nord CE 2 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है. फोन को बहामा ब्लू और ग्रे मिरर कलर में 22 फरवरी 2022 से अमेजन से खरीदा जा सकता है.

OnePlus Nord CE 2 5G की स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord CE 2 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित OnePlus  OxygenOS 11 दिया गया है. इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की 1080×2400 फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. डिस्प्ले के साथ sRGB और डिस्प्ले P3 कलर गोमट का भी सपोर्ट है. डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सर्टिफिकेशन मिला है और इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है. OnePlus Nord CE 2 5G में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G68 GPU, 8 जीबी रैम LPDDR4X और 128 जीबी की स्टोरेज है.

OnePlus Nord CE 2 5G का कैमरा

OnePlus Nord CE 2 5G फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 और पिक्सल साइज 0.7 माइक्रोमीटर है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है. सेल्फी के लिए इस स्मार्ट फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा दिया गया है.

OnePlus Nord CE 2 5G की बैटरी

OnePlus Nord CE 2 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, bluetooth 5.2, NFC, GPS और A-GPS के साथ 3.5mm का हेडफोन जैक है. फोन में टाईप-सी पोर्ट है. इसमें 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 65W SuperVOOC की fast charging का सपोर्ट है. फोन का weight 173 ग्राम है.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.