इटारसी। आयुक्त उच्च शिक्षा(Higher education), मप्र शासन, भोपाल के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 के अंतर्गत स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की 01 अक्टूबर, 2020 से ऑनलाइन कक्षाओं(Online Classes) का संचालन किया जाना है।
आज कन्या महाविद्यालय मेंप्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा(Principal Dr. RS Mehra) की उपस्थिति में ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन हेतु स्टॉफ काउन्सिल(Staff council) की बैठक आयोजित हुई जिसमें महाविद्यालय स्तर पर समय-सारणी(Time Table) घोषित करते हुए गूगल मीट/वेबेक्स/माइकोसॉफ्ट मीटिंग आदि के माध्यम से कक्षावार, विषयवार विद्यार्थियों के समूह बनाकर ऑनलाइन कक्षा का संचालन करेंगे। प्रत्येक शिक्षक प्रतिदिन ली गई कक्षाओं में विद्यार्थी की उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज करेंगे एवं सप्ताहवार ली गई कक्षा का प्रतिवेदन प्रति शनिवार प्राचार्य के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। 01 अक्टूबर, 2020 से संचालित होने वाली कक्षाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना भी सुनिश्चित करेगे। महाविद्यालय स्तर पर प्रचार-प्रसार संबंधित कार्यवाही का डॉक्यूमेंटेंशन सुरक्षित रखेंगे। 29 सितंबर को ऑनलाइन कक्षाओं का मॉक टेस्ट कराकर भी किया जाना है।