इटारसी। पीजी द्वितीय सेमेस्टर में ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) आवेदन फार्म भरने की तिथि घोषित हो गई है। प्रवेश प्रभारी डाॅ संजय आर्य नेबताया कि बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (BU University) में प्रवेशित स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर में एम ए, एमकाॅम, एमएससी, गृहविज्ञान के नियमित, स्वाध्यायी, एटीकेटी, पूर्व छात्र द्वितीय सेमेस्टर एवं एमएसडव्लू, एमए यौगिक साइंस के स्टूडेंट एमपी ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा फाॅर्म भर सकते हैं। सामान्य शुल्क के साथ 7 जून 2021 से 30 जून 2021 तक परीक्षा आवेदन फार्म भर सकते है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

ऑनलाइन परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि घोषित

For Feedback - info[@]narmadanchal.com