इटारसी। सनाढ्य ब्राह्मण सभा (Sanadhya Brahmin Sabha) के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure) की उपस्थिति में विधायक डॉ सीता सरन शर्मा (MLA Dr. Sita Saran Sharma) से भेंटकर नगर के हस्तलिखित खसरों के ऑनलाइन न होने से भूस्वामियों को हो रही परेशानियों की विस्तार से चर्चा कर, तहसील कार्यालय इटारसी में शिविर लगवा कर खसरों को ऑनलाइन कराने की मांग का ज्ञापन सौंपा।
विधायक डॉ शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को तहसीलदार से वस्तु स्थिति की जानकारी लेने को कहा। तहसीलदार ने नगर पालिका अध्यक्ष चौरे को बताया कि भूस्वामियों की समस्या के समाधान के लिए 21 से 27 अगस्त 24, के मध्य तहसील परिसर में शिविर लगा कर हस्तलिखित खसरों को अपडेट कर आन लाइन किया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष चौरे ने बताया कि शिविर में खसरे को ऑनलाइन कराने के लिए भूस्वामियों से जिन-जिन कागजातों की आवश्यकता होगी उसकी मुनादी शहर में चल रहे कचरा वाहनों में लगे घनी ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से नगर वासियों को अवगत करवा दिया जाएगा।
विधायक डॉ. शर्मा की समस्या के तत्काल समाधान करवाने की कार्य शैली की प्रतिनिधि मंडल ने सराहना करते हुए आभार जताया। प्रतिनिधि मंडल में राजकुमार दुबे मुकेश पाराशर जुगल किशोर शर्मा चंद्रकांत शर्मा महादेव प्रसाद शर्मा संतोष शर्मा आशुतोष दुबे अनुरुद्ध चंसौरिया विनोद शर्मा विनय मिश्रा आदि की उपस्थिति रही।