समायोजन के उपरांत ही ऑनलाइन स्थानांतरण सूची जारी हो

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ (Madhya Pradesh State Employees Union) जिला शाखा होशंगाबाद ने कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम को एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) के नाम का ज्ञापन विधायक कार्यालय में सौंपकर मांग की है, कि जिले में शिक्षक शिक्षिकाओं की ऑन लाइन स्थानांतरण सूची जारी होने के पूर्व, अतिशेष शिक्षक शिक्षिकाओं के समायोजन की सूची जारी हो ताकि अति वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं को दूरस्थ शालाओं के बजाय ब्लाक की आस पास की शालाएं मिल सकें।
संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे (District President Rajendra Dubey) ने बताया की कांग्रेस सरकार के शासनकाल में नवंबर 2019 में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय होशंगाबाद ने होशंगाबाद जिले में नियमानुसार अतिशेष शिक्षक शिक्षिकाओं के का समायोजन किए बिना स्थानांतरण सूची जारी कर दी थी, जिसके चलते दूरस्थ ग्रामों के सैकड़ों युवा शिक्षक शिक्षिकाएं जिले की शहरों शालाओं में आ गए थे एवं शहरों के वरिष्ठ बुजुर्ग एवं बीमार व सेवानिवृत्त के कगार पर खड़े शिक्षक शिक्षिकाओं को दूरस्थ ग्रामों की शालाओं में जाना पड़ा था। इस विसंगति की पुनरावृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय होशंगाबाद के द्वारा पुन: न हो के लिए संघ ने कलेक्टर एवं विधायक से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पहले जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एजुकेशन पोर्टल अपडेट करें फिर अतिशेष शिक्षक शिक्षिकाओं का समायोजन करें एवं इसके उपरांत ही ऑनलाइन स्थानांतरण सूची जारी हो। ज्ञापन सौंपते समय राजेंद्र दुबे, सुरेश चिमानिया, राजकुमार दुबे, सत्येन्द्र कुमार तिवारी, अशोक मालवीय आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!