शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

तवा बांध के 9 गेट खोले, डिस्चार्ज 124632 क्यूसेक किया

इटारसी। आज सुबह 10:30 बजे तवा बांध (Tawa Dam) के पांच गेट खोले गये थे, जिनको बढ़ाकर अब 9 गेट 8 फिट कर दिया और डिस्चार्ज (Discharge) बढ़ाकर 124632 क्यूसेक कर दिया है।

बैतूल (Betul) जिले में सारणी (Sarani) स्थित सतपुड़ा बांध (Satpura Dam) के गेट भी खुले हैं और वहां से 1 लाख 17 हजार क्यूसेक पानी तवा नदी (Tawa River) में छोड़ा जा रहा है जो करीब 8 घंटे में बांध के कैचमेंट क्षेत्र (Catchment Area) में आएगा। वहां से पानी आने के बाद बांध के गेट की संख्या या ऊंचाई और बढ़ाई जा सकती है। सारणी में 14 गेट, 11 फिट की ऊंचाई तक खोले गये हैं।

अभी बारिश के आसार मौसम विभाग के अनुसार अभी भारी बारिश के आसार बने हुए हैं, ऐसे में बांध में तेजी से पानी आएगा और निर्धारित जलस्तर 1166 से अधिक पानी बांध में न आए, इसलिए एहतियात के तौर पर पूर्व से ही पानी निकालकर जलस्तर को मेंटेन किया जा रहा है। इस सीजन में तीन दिन पूर्व बांध फुल हो चुका था, जब भी करीब 14 घंटे लगातार बांध के गेट खोलकर पानी निकाला था।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!