वित्तीय जागरूकता एवं प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में स्वामी विवेकानंद कॅरियर (Swami Vivekananda Career) मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत नेशनल इंस्टीट्यूट आफ सिक्योरिटीज मार्केट (National Institute of Securities Market), सेबी(SEBI), मुंबई (Mumbai) द्वारा छात्राओं के भविष्य निर्माण के लिए दो दिवसीय वित्तीय जागरूकता एवं प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन से किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सेबी, सिक्योरिटीज मार्केट ट्रैनर, विवेक वर्मा (Vivek Verma) उपस्थित थे। इस अवसर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला से छात्राओं में अपने व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ वे अपने कॅरियर के प्रति भी जागरूक होती है। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी स्नेहांशु सिंह (Snehanshu Singh) ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला से छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न होगी जिससे वह किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

श्री वर्मा ने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन (PowerPoint Presentation) के माध्यम से प्रतिभूति बाजार में कॅरियर, धन प्रबंधन और प्रतिभूति बाजार में प्रवेश कैसे करना, शेयर बाजार और निवेश की अवधारणाएं, निवेशकों के अधिकार एवं दायित्व, निवेश के लिए क्या करें और क्या ना करें आदि विषयो पर विस्तार से छात्राओं को अवगत कराया। संयोजक डॉ. संजय आर्य ने बताया कि कैसे कार्यशाला के माध्यम अच्छी कॅरियर काउंसलिंग द्वारा मिली सही कॅरियर सलाह से अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर अपने लक्ष्य का निर्धारण कर अच्छा कॅरियर बना सकते हैं।

इस अवसर पर मंजरी अवस्थी, रविन्द्र चौरसिया, डॉ मुकेश चंद्र बिष्ट, पूनम साहू, डॉ. शिरीश परसाई, डॉ. नेहा सिकरवार, श्रीमती शोभा मीणा, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया, हेमंत गोहिया, करिश्मा कश्यप व छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!