पचौरी मेरे मार्गदर्शक, ऑडियो में मेरी आवाज नहीं : फौजदार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार (District Congress President Satyendra Faujdar) ने कहा है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Suresh Pachauri) विगत कई वर्ष से उनके मार्गदर्शक हैं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का उनको आशीर्वाद प्राप्त है, जिस कथित ऑडियो (Audio) में मेरे द्वारा बातचीत की गई बतायी जा रही है वह फर्जी है और उसमें मेरी आवाज नहीं है।

नर्मदांचल डॉट कॉम (narmadanchal.com) से बात करते हुए श्री फौजदार ने कहा कि जिस ऑडियो की बात की जा रही है, उसमें एक जगह पर बैठकर डबिंग (dubbing) की गई है, जिससे बात करना बताया जा रहा है, वह स्वयं एक अपराध में आरोपी है। मैं अपने सीनियर लीडर (senior leader) का बहुत सम्मान करता हूं, मेरे द्वारा ऐसा कोई कृत्य नहीं किया गया है, ऑडियो फर्जी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!