इटारसी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद शुक्ला (Former MLA Ambika Prasad Shukla) के स्वास्थ्य की जानकारी ली और स्वस्थ रहने की कामना की। वे केसला में आयोजित पदयात्रा में आये थे तथा इस दौरान समय निकालकर पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद शुक्ला के निवास पर पहुंचे।
यहां उनका स्वागत नीलम ग्रुप के डायरेक्टर हेमंत शुक्ला (Director Hemant Shukla) ने किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश पचौरी (Former State President Suresh Pachauri) केसला में जन जागरण यात्रा में पहुंचे थे। वहां से लौटते वक्त वे होशंगाबाद के पूर्व विधायक अंबिका शुक्ला के निवास पर पहुंचे और उनके स्वास्थ संबंधी हालचाल जाने। शुक्ला निवास पर नीलम ग्रुप के संचालक मधु शुक्ला ने उनकी आगवानी की और उनसे चर्चा की। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार (District Congress Committee President Satyendra Faujdar), नगर कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज राठौर उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

पचौरी ने ली पूर्व विधायक शुक्ला के स्वास्थ्य की जानकारी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com