शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा पचमढ़ी उत्सव का शुभारंभ

  • – 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक होंगी अनेक पर्यटन संबंधी गतिविधि

नर्मदापुरम। प्रदेश के सुप्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी (Hill Station Pachmarhi) में नए वर्ष के आगाज पर पर्यटकों को नया अनुभव और रोमांच देने के लिए 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक विभिन्न पर्यटन संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

बुधवार को सीईओ जिला पंचायत एसएस रावत (CEO District Panchayat SS Rawat) ने कलेक्ट्रेट में बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को गतिविधियों का बेहतर आयोजन के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह (Additional Collector Devendra Kumar Singh) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सीईओ श्री रावत ने पचमढ़ी उत्सव (Pachmarhi Utsav) की गतिविधियों की सभी सुसंगत व्यवस्था करने निर्देश दिए। पचमढ़ी महोत्सव पचमढ़ी में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक मनाया जाएगा। 29 दिसम्बर को शाम 6.30 बजे से हाट बाजार पचमढ़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ उत्सव का शुभारंभ होगा। 29 से 31 दिसंबर तक शाम 6.30 बजे से रात्रि 11 बजे तक पारंपरिक एवं आर्गेनिक फूड फेस्टिवल हाट बाजार में होगा। 29 से 31 दिसंबर तक हाईस्कूल ग्राउंड पचमढ़ी में रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक स्टार गेजिंग, 30 दिसंबर को प्रात: 6 बजे से पचमढ़ी रन हाईस्कूल ग्राउंड से प्रारंभ किया जाएगा, पचमढ़ी रन बस स्टेंड, ओल्ड होटल तिराहा रीछगढऱोड, धूपगढ़चौराहा, रेशम केन्द्र म्यूजियम, जय स्तंभ हाटबाजार पचमढ़ी तक आयोजित होगी।

30 दिसंबर को माढ़ादेव पचमढ़ी रोड धूपगढ़ चौराहा, रेशम केन्द्र म्यूजियम, जयस्तंभ हाटबाजार में प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजेे तक रॉक आर्ट पेंटिग वॉक, शासकीय पोलो उद्यान में प्रात: 10 बजे से दोपहर 4 बजेे तक बर्ड वाचिंग पोलो गार्डन ट्रेल, 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रात: 7 से प्रात: 10 बजे तक चंपक लेक के पास से फुटहिल रोड तक नेचर वॉक, प्रात: 7 बजे से प्रात: 10 बजे तक धूपगढ़ पचमढ़ी में योगा, 30 एवं 31 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक संगम जल प्रपात एवं चौरागढ़ पचमढ़ी में ट्रेकिंग, 30 एवं 31 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक बायसन लॉज जयस्तंभ राजभवन चर्च में हैरिटेज वॉक, 30 दिसंबर को हाट बाजार पचमढ़ी में शाम 6.45 बजे से आर्मी बेंड की प्रस्तुति, 30 दिसंबर को शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सूर्य नमस्कार पार्क पचमढ़ी में जुम्बा, 31 दिसंबर को प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक हाटबाजार चर्च केंट आफिस पुलिस थाना ओल्ड होटल हवाई पट्टी रीछगढ़ संगमटूर राजेन्द्र गिरी नालंदा टोला हाटबाजार तक पचमढ़ी ऑन सायकिल, 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रात: 10 बजे से प्रात: 11 बजे तक वटर फ्लाई पार्क पचमढ़ी में बटर फ्लाई पार्क एक्टिविटी, 31 दिसम्बर को प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक सूर्यनमस्कार पार्क पचमढ़ी में न्यू ईयर सेलिब्रोशन, 31 दिसम्बर एवं 1 जनवरी को रात्रि 6 बजे प्रात: 8 बजे तक पचमढ़ी झील पर बोन फायर नाईट कैंपिंग, नाईट ट्रेकिंग होगी।

1 जनवरी 2024 को प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक धूपगढ़ में वर्ष का पहला सूर्योदय, 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक हाट बाजार में पचमढ़ी फिल्म फेस्टिवल एवं 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक गोल्फ ग्राउंड में गोल्फ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!