कड़ाके की ठंड में मंडी में रह रहे किसान
बनखेड़ी। धान तुलाई को लेकर किसान खासे परेशान हैं कृषि उपज मंडी बनखेड़ी में चार सेंटर बनाए गए हैं और इन सेंटरों पर किसान दिए गए समय अनुसार s.m.s. के अनुरूप अपनी उपज लेकर मंडी में पड़ा है। लेकिन अनाज की तुलाई नहीं हो पा रही। हमने जब बड़ी मात्रा में किसानों की ट्रैक्टर ट्राली खड़ी देखी और मंडी की व्यवस्था का जायजा किया तो पाया कि कहीं ना कहीं मैनेजमेंट की बदइंतजामी का शिकार किसान होता दिखाई दे रहा है। कहीं परिवहन का रोना तो कभी वारदाने की कमी तो कभी हम्मालो की कमी कुल मिलाकर किसानों को भ्रमित करने की कवायद के चलते किसान 1 हफ्ते से अपना पंजीयन लेकर ट्रैक्टर ट्राली में भरा माल और मंडियों में पड़ा अनाज की रखवाली करने हेतु मजबूर है।