करुणा के साथ नेतृत्व विषय पर चित्रकारी प्रतियोगिता हुई

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लायंस क्लब (Lions Club) की प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली पीस पोस्टर प्रतियोगिता (Peace Poster Competition) में हिस्सेदारी के उद्देश्य से लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स (Lions Club Itarsi Friends) द्वारा नगर के टैगोर विद्या मंदिर (Tagore Vidya Mandir) तथा आनंद पब्लिक स्कूल (Anand Public School) में करुणा के साथ नेतृत्व (Leadership with Karuna) विषय पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
क्लब अध्यक्ष कीर्ति झा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के अनुरूप इस प्रतियोगिता में 11 से 13 वर्ष की आयु के बच्चे ही हिस्सेदारी कर सकते हैं। आज दोनों ही स्कूल सेंटर पर नगर के 48 बच्चे प्रतियोगी बने। क्लब सचिव सुनीता अग्रवाल ने बताया कि सभी प्रतिभागी बच्चों को क्लब द्वारा प्रमाणपत्र दिए जायेंगे। साथ ही दो चयनित पोस्टर को डिस्ट्रिक स्तर की प्रतियोगिता में शामिल करने हेतु प्रेषित किया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट द्वारा भोपाल (Bhopal) में एक प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इस प्रदर्शनी में यदि पोस्टर चयनित होगा तो तीन राज्यों को मिलाकर बने में मल्टीपल के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पोस्टर शामिल होगा।
कार्यक्रम में अनिल झा, राजेश अग्रवाल, प्रकाश खंडेलवाल, विजयपाल मनवानी, अशोक गुरबानी, शरद गुप्ता, संतोष साहू, सुरेश नवलानी, अर्जुन नवलानी, अनिल जैन, बबली साहू, अंजू गुप्ता, मंजू गुप्ता, प्रिया मनवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!