पिपरिया। राष्ट्रीय जल संरक्षण अभियान (National Water Conservation Campaign) के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र (Nehru Yuva Kendra) होशंगाबाद के तत्वधान में जल संरक्षण को लेकर अभियान चलाए जा रहे है। जिसमे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। जिला युवा अधिकारी खगेंद्र खां और लेखा अधिकारी नीरज तिवारी के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धनराज अहिरवार ने ब्लाक पिपरिया में कैच द रैन विषय पर चित्रकला व निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रभारी धनराज अहिरवार ने बताया कि युवाओं/युवतियों ने वर्षा जल संग्रहण पर निबंध लेखन व चित्रकला कर जल को बचाने का संदेश दिया एवं जल संरक्षण कैसे किया जाए इसका संदेश दिया। जिसमे प्रथम स्नेहा पटेल, द्वितीय अक्षिता, तृतीय महिमा को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया और रसीका पटेल, सिद्धार्थ साहू कुलदीप, सरस अहिरवार, भूमिका पटेल, दिविषा ठाकुर, अकृषि अन्य ने कैच द रैन की चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लिया। राष्टीय युवा स्वयंसेवक धनराज अहिरवार ने सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कैच द रैन विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com