इटारसी। ग्राम पंचायत की सीमा में संचालित शराब दुकान को हटाकर अन्यत्र स्थापित करने की मांग लेकर कल 25 जून को ग्राम पंचायत के निवासी आंदोलन करेंगे। सुबह 10 बजे ग्रामीण दुकान के सामने चक्काजाम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पंचायत के निवासियों ने ज्ञापन देकर दुकान को स्थानांतरित करने की मांग करते हुए दो दिन का समय दिया था। आज समय सीमा खत्म होने पर पंचायत के निवासियों ने दुकान के सामने चक्काजाम करने का निर्णय लिया है। समस्त ग्रामीणों का इस आंदोलन में शिरकत करने का अनुरोध किया गया है।