पेंट्रीकार के वेंडर और अटेंडर कर रहे हैं अवैध शराब का धंधा

Post by: Rohit Nage

Pantry car vendors and attendants are doing illegal liquor business
  • – ट्रेनों में अवैध रूप से परोसी जा रही शराब, जीआरपी का सख्त एक्शन

इटारसी। ट्रेनों में चलने वाली पेंट्रीकार के वेंडर और कोच अटेंडर्स अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं। ऐसे वेंडर शाम के वक्त बड़े स्टेशनों पर जहां रेलवे स्टेशन के पास शराब की दुकानें हैं, और ट्रेन अधिक देर रुकती है, दौड़कर जाते और शराब लाकर यात्रियों को देते हैं। जीआरपी ने ऐसे ही वेंडर्स को पकडऩे में सफलता हासिल की है।

जीआरपी थाना क्षेत्रांतर्गत ट्रेनों में अवैध रूप से बेची जा रही शराब के विरुद्ध कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल राहुल कुमार लोढ़ा (आईपीएस) के निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी निरीक्षक रामस्नेह चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन कर लगातार चेकिंग करायी जा रही है। आज सोमवार को मुखबिर की सूचना थी कि लंबी दूरी की ट्रेनों में विशेषत: सांयकाल के समय ट्रेन यात्रियों को पेंट्रीकार वेंडर एवं कोच अटेंडरों द्वारा बड़े-बड़े रेलवे स्टेशनों पर जहां शासकीय शराब दुकान स्टेशन से पास में है, ज्यादा कीमत पर शासकीय दुकान से खरीद कर अधिक दामों में अनाधिकृत रूप से विक्रय की जा रही है। प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर अलग-अलग टीम बनाकर आज शाम के समय चेकिंग कराई।

उपनिरीक्षक आरएस बकोरिया के नेतृत्व में टीम में प्रधान आरक्षक संतोष पटेल, शीतल ने ट्रेन नंबर ट्रेन 12781 स्वर्ण जयंती पेंट्रीकार वेंडर कुलदीप सिंह पिता मुलायम सिंह राजावत उम्र 38 साल निवासी ग्राम बहादुरपुरा थाना रौन जिला भिंड मप्र हाल ट्रेन 12781 स्वर्णजयती पेंट्रीकार वेंडर नंबर 7 से एक हल्के पीले रंग की कपड़े की थैली के अंदर 08 क्वार्टर देसी मदिरा प्रत्येक 180 एमएल के 1.44 लीटर की0 560 रुपये तथा 04 देसी मदिरा मसाला के क्वार्टर प्रत्येक 180 एमएल के 0.720 लीटर की0 340 रुपये कुल 2.16 लीटर कुल कीमत 900 रुपए एवं टीम-2 द्वारा प्रधान आरक्षक हरिओम, आरक्षक राजेन्द्र दायमा ने पारथ सिंह पिता शीतल सिंह राजावत उम्र 37 साल निवासी ग्राम बहादुरपुरा थाना रौन जिला भिंड मप्र हाल ट्रेन 12781 स्वर्णजयंती पेट्रीकार कुक से एक हल्के पीले रंग की कपड़े की थैली के 08 क्वार्टर देसी मदिरा प्रत्येक 180 एमएल के 1.44 लीटर कीमत 560 रुपये तथा 04 देसी मदिरा मसाला के क्वार्टर प्रत्येक 180 एमएल के 0.720 लीटर कीमत 340 रुपये कुल 2.16 लीटर कुल कीमत 900 रुपए जब्त की।

इस प्रकार दोनों टीमों द्वारा दोनों आरोपियों से कुल 4.32 लीटर कुल कीमत 1800 रुपए की साइकिल स्टैंड के पास कार पार्किंग रेल्वे स्टेशन इटारसी अवैध शराब ट्रेन में विक्रय करने हेतु ले जाते हुए पकड़े गए, जिनसे शराब रखने के संबंध में दस्तावेज एवं लाइसेंस मांगने पर नहीं होना बताया। उक्त आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब समक्ष गवाहों के विधिवत जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना जीआरपी इटारसी ने आबकारी अधिनियम के तहत पृथक-पृथक पंजीबद्ध किया गया है। कार्य में सराहनीय भूमिका जीआरपी इटारसी से निरीक्षक रामस्नेह चौहान, उपनिरीक्षक आरएस बकोरिया, प्रधान आरक्षक संतोष पटेल, हरिओम, आरक्षक योगेश दीक्षित, शीतल, अमित, राजेन्द्र दायमा की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!