शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

आरएमएस आफिस एमजी रोड पर पार्सल पैकैजिंग की सुविधा शुरु

इटारसी। भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) के द्वारा अपने उपभोक्ताओं की पार्सल पैकेजिंग (Parcel Packaging) संबंधी कठिनाइयों को दूर करने इटारसी (Itarsi) के एमबीसी (बुकिंग काउंटर) महात्मा गांधी रोड (Mahatma Gandhi Road) रेल डाक सेवा (Rail Postal Service), उप अभिलेख कार्यालय इटारसी (Sub Record Office Itarsi) में पार्सल पैकेजिंग यूनिट (PPU) (Parcel Packaging Unit) आरंभ की गई है, जिसके अंतर्गत न्यूनतम दरों पर 10 किलोग्राम तक के अलग-अलग वजन वाले पार्सल को अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक फ्लायर (Plastic Flyer) से एवं 2 से 10 किलो के पार्सल को कार्टन बॉक्स में पैक करके दिया जाएगा।

उपभोक्ताओं से पार्सल के वजन के अनुसार 5 रुपये से 79 रुपये तक का शुल्क लिया जाएगा। यह सेवा दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी। रेल डाक सेवा एमपी मंडल के अधीक्षक एचएस भिलवार (HS Bhilwar) ने बताया कि इससे इटारसी शहरवासियों को अच्छे तरीके एवं कम दरों पर पार्सल पैकेजिंग की सुविधा एमबीसी (बुकिंग काउंटर) एमजी रोड रेल डाक सेवा, उप अभिलेख कार्यालय इटारसी में ही उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि ग्राहकों को पार्सल पैकेजिंग के लिए इधर उधर भटकना ना पड़े। एचएस भिलवार ने उपभोक्ताओं से डाकघर की इस नवीन पार्सल पैकेजिंग सेवा का अधिकतम लाभ एमबीसी (बुकिंग काउंटर) आरएमएस, उप अभिलेख कार्यालय इटारसी से लेने का आग्रह किया गया है।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!