गरीबरथ में एक थर्ड एसी एक्स्ट्रा कोच से इटारसी एवं हरदा के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जबलपुर (Jabalpur) से सीएसटी के लिए चलने वाली गरीबरथ ट्रेन (Garibrath Train) में एक थर्ड एसी कोच बढ़ाया जा रहा है। इससे इटारसी (Itarsi) एवं हरदा (Harda) के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। बता दें कि रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात तथा प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway) से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस (Jabalpur-Chhatrapati Maharaj Shivaji Terminus-Jabalpur Garibrath Express) में थर्ड एसी श्रेणी के एक अतिरिक्त स्थाई कोच लगाने का निर्णय लिया है।

ये अतिरिक्त स्थाई कोच गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस में अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से 27 जुलाई 2024 को और गाड़ी संख्या 12188 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस से 28 जुलाई 2024 को गन्तव्य के लिए एक तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। रेल यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की अतिरिक्त कुल 81 बर्थ की सुविधा मिलेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!