पथरोटा पुलिस ने पकड़े इटारसी के आधा दर्जन से अधिक जुआरी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • संभ्रांत माने जाने वाले लोग जंगल में खेल रहे थे जुआ

इटारसी। पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) ने इटारसी (Itarsi) के आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को सतपुड़ा के जंगल (Satpura Forest) में जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। इनमें से अधिकांश संभ्रांत माने जाते हैं।

पुलिस के अनुसार सतपुड़ा के बाघदेव एरिया (Baghdev Area) में शरददेव बाबा मंदिर रोड (Sharaddev Baba Mandir Road) के किनारे खुले टप्पर में कुंडी के पास इटारसी के आठ जुआरियों को जुआ खेलते रविवार की रात पौने 11 बजे गिरफ्तार किया है। इनके पास से ताश गड्डी के अलवा 35 हजार रुपए भी जब्त किये हैं।

पुलिस ने सोनू पिता ज्ञानचंद जैन 49 वर्ष, विकास पिता श्याम सुंदर अग्रवाल 48 वर्ष, अप्पू उर्फ सौरभ पिता जुगल किशोर अग्रवाल, दुर्गेश पिता सुंदरलाल प्रजापति 38 वर्ष, पंकज पिता रामगोपाल माहेश्वरी 45 वर्ष, रंजीत पिता घनश्याम चौरे 38 वर्ष, आशीष पिता गोविन्द प्रसाद अग्रवाल 50 वर्ष और अजय जैन 58 वर्ष को गिरफ्तार किया है। ये सभी इटारसी के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!