---Advertisement---

पथरोटा पुलिस ने जुआ फड़ पर छापा मारा, 13 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

इटारसी। पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) ने ग्राम कूकड़ी (Village Kukdi) में जुआ खेलते जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। इस दौरान 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया तथा 60 हजार नगदी सहित वाहन और अन्य 11 लाख से अधिक का मशरूका जब्त किया। एसपी डॉ. गुरकरण सिंह (SP Dr. Gurkaran Singh) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र (Ashutosh Mishra) तथा एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव पवार (Sanjeev Pawar) थाना पथरोटा की टीम ने थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कूकड़ी में जुआ खेलते जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जुआ पकडऩे टीम गठित की गई। टीम में उपनिरीक्षक थाना प्रभारी पथरोटा संजीव पवार के नेतृत्व में घटना स्थल ग्राम कूकड़ी के जंगल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड की। जहां जुआ खेलते जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुआ फंड से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने शेख सलमान पिता शेख शमीम निवासी पीपल मोहल्ला इटारसी, तरुण पिता प्रेमनारायण रघुवंशी निवासी बानापुरा सिवनी मालवा, राजकुमार पिता झुम्मकलाल चौरे निवासी गौची तरोंदा, संजय कुमार पिता मनोहरीलाल लोधी निवासी गाजनपुर थाना सिवनी मालवा, तौफीक पिता रफीक शाह निवासी नंदरवाड़ा, मदन राजपूत पिता आधार सिंह राजपूत निवासी माखन नगर बाबई, शंभू दयाल मांडवी पिता दगरू मांडरी निवासी नंदरवाड़ा, सचिन मालवीय पिता संतोष मालवीय निवासी राजीव नगर रसूलिया नर्मदापुरम, संतोष पिता हरिशंकर लौवंशी निवासी नंदरवाड़ा, सादिक शाह पिता खालिक शाह निवासी नंदरवाड़ा, भोजराम चौहान निवासी माखननगर, हकीम खान निवासी ग्राम कूकड़ी और शाहीद खान निवासी ग्राम नंदरवाड़ा थाना सिवनी मालवा को गिरफ्तार किया।

ये जब्त की गई

जुआरियों के कब्जे से जुआ राशि 60,230 रुपए एवं तीन चार पहिया वाहन कीमती 10 लाख रुपए एवं तीन दो पहिया वाहन कीमती 63 हजार रुपए कुल मशरूका 1123230 रुपए का जबत किया। आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। कार्रवाई में ये रहे शामिल कार्रवाई में थाना प्रभारी पथरोटा उपनिरीक्षक संजीव पंवार, सहायक उपनिरीक्षक दुर्गेश मालवीय, रेखा मुनिया, चंद्रशेखर पाराशर, प्रधान आरक्षक दिनेश उइके, प्रकाश परते, विनोद लिखितकर, आरक्षक टीटू मर्सकोले, संदीप, अनिल, धीरज राठौर, अनुज, संजय कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!