देशभक्ति और गीतों ने बांध समा, सैंकड़ों ने लोगों ने उठाया गीतों का लुत्फ, कलाकारों किया सम्मान

Post by: Rohit Nage

Patriotism and songs captivated everyone, hundreds of people enjoyed the songs, artists were honored
Nagar Palika
np hbad
MANDI (1)
Aaditya
ARPIT JAIN (1)
IMG-20250124-WA0010
IMG-20250125-WA0558
Mayank (1)
PRASHANT AGRAWAL (1)
RAKESH JADHAV
PlayPause
previous arrow
next arrow

इटारसी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति और फिल्मी गीतों के कार्यक्रम में तुलसी चौक बड़ा मंदिर के पास सैंकड़ों लोगों ने लुत्फ उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत शहर के नामचीन गायक मो. अकरम ने ‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ा करती है बसेरा’ देशभक्ति गीत गाकर की। इसके बाद मशहूर गायिका राधिका राणे ने ‘वंदे मातरम’ गीत गाया। इसके बाद कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र ओझा ने मंच संभाला और ‘द आर्यन’ बैंड के सदाशिवन सदू को आवाज दी। सदू के एल्बम के गीत ‘आंखों में तेरा ही चेहरा’ ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सदू ने एक के बाद एक दो गीत गाये।

कार्यक्रम में इंडियन आइडल में अपनी प्रस्तुति दे चुके निखिल तिवारी ने ‘तेरी मिट्टी में मिल जांबा, केसरी’ गाकर खूब तालियां बटोरी। मुकेश के गीतों से पहचाने जाने वाले अंचल शर्मा और वॉइस ऑफ लता ज्योति शर्मा भोपाल से आकर प्रस्तुति दी। नगर की प्रतिभाएं श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव, श्रीमती राधिका राणे, मोहम्मद अकरम, योगेश पुरकर राजेश सिंह और आस्तिक ओझा, अफसर अली की प्रस्तुति का समर्थन श्रोताओं ने अपनी करतल ध्वनि से किया।

कार्यक्रम में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे ने दर्शकों को संबोधित करके बेहतरीन कार्यक्रम के लिए बधाई दी। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने करके अपना काफी वक्त देकर गीतों का आनंद लिया। आयोजक अखिल दुबे, संयोजक जितेन्द्र ओझा और संरक्षक अनिल राठी ने संगीत प्रेमियों को पूरे कार्यक्रम के दौरान कलाकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया।

इस दौरान डॉ. ताविश अरोरा, श्री हनुमानधाम मंदिर समिति के लखन बैस, हैप्पी भाटिया, भारतभूषण मिंटू गांधी, डॉ. रूपेश गौर और अन्य गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन शेष मेहरा, आभार अनिल राठी ने व्यक्त किया। कमल किशोर शुक्ला डेजी, जित्तू राजपूत, अनिल तिवारी, संतोष पटेल सहित सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम की सफलता निश्चित की। समापन पर सभी कलाकारों का शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

B.B.M college Sukhtawa
Bharagda School
BORI
EXCIZE ITARSI
GIRLS COLLEGE (2)
Kesla Panchayat
MAHILA BAL VIKAS ITARSI
MGM CLLEGE
PHE
Pipaldhana
TARONDA (1)
UTKRASHTH KESLA
VAN SAMITI ITARSI
Van Samiti Kesla
previous arrow
next arrow
error: Content is protected !!