पटवारी संघ ने वापस ली हड़ताल

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मध्य प्रदेश पटवारी संघ(Madhya Pradesh Patwari Union) के आह्वान पर भिंड में पदस्थ पटवारी पर हमले के विरोध में की जा रही तीन दिवसीय हड़ताल(Strike) वापस ले ली गई है। संघ के संरक्षक हितेश पटेल(Hitesh Patel) ने बताया कि मामले के एक आरोपी की गिरफ्तारी(Arrest) और अन्य पर धारा 307 लगाने से हमारी मांगे पूरी हो गई हैं। वर्तमान में किसान हित के अनेक कार्य होने हैं और कोविड-19 काल होने के कारण भी पटवारी संघ ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!