भोपाल। पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway), भोपाल मंडल (Bhopal Division) पर वर्चुअल पेंशन संवाद (Virtual Pension Samvad) का आयोजन आज मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) की अध्यक्षता में किया। पेंशन संवाद में कुल 172 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से सभी 172 आवेदनों पर कार्यवाही पूर्ण कर जवाब दिया।
इस पेंशन संवाद में प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए आवेदकों को कुल रुपये 57,85,723 रुपए का भुगतान किया, जिसे सीधे पेंशनरों के खाते में जमा किया। पेंशन संवाद हेतु कल्याण निरीक्षकों के माध्यम से इटारसी (Itarsi), गुना( Guna), बीना(Bina), भोपाल (Bhopal) में व्यवस्था की गई थी, जहां से पेंशनर से सीधे बातचीत की गई एवं उनकी शिकायतों का निराकरण किया गया। पेंशनर एसोसियेशन (Pensioners Association) की ओर से एनपी चारवे भोपाल (NP Charve Bhopal) में एवं श्री सिद्दीकी इटारसी (Siddiqui Itarsi) में वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे। पेंशन संवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी अजय कुमार दीक्षित (Ajay Kumar Dixit)एवं वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक एकता अरोरा (Ekta Arora) सहित वित्त एवं कार्मिक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।