इटारसी। शहर में क्रिसमस के पावन अवसर पर पेन्टीकॉस्टल चर्च ऑफ गॉड द्वारा एक रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्थानीय कलीसिया के वरिष्ठ पासवान डॉ. मेथ्यू के थॉमस के कुशल नेतृत्व में संपन्न होगा।
कार्यक्रम की मुख्य जानकारी
- दिनांक -19 दिसंबर 2025
- समय -दोपहर 2 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक
- आयोजक – पेन्टीकॉस्टल चर्च ऑफ गॉड, इटारसी
उद्देश्य एवं आकर्षण रैली का मुख्य उद्देश्य
प्रभु यीशु मसीह के जन्म के संदेश—प्रेम, शांति, करुणा और भाईचारे—को जन-जन तक पहुंचाना है।
- सांस्कृतिक प्रस्तुति : रैली के दौरान शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर बच्चों द्वारा सुंदर और भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे।
- संदेश प्रसार : इन प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभु का संदेश समाज के बीच रखा जाएगा।
वरिष्ठ पासवान डॉ. मेथ्यू के. थॉमस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होकर आनंद उठाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।








