इटारसी। आज खेड़ा पर लगे यातायात विधिक जागरुकता शिविर में न्यायाधीश आदित्य रावत, टीआई गौरव सिंह बुंदेला और ट्रैफिक इंचार्ज सुनील घावरी ने यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का सम्मान किया।
कार्यक्रम साईंकृष्णा रिसॉर्ट के सामने सुबह 10.30 बजे से आयोजित किया गया था जिसमें न्यायाधीश आदित्य रावत ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी।
इस दौरान हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का सम्मान किया। शिविर में बताया कि तेज गति से वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, हेलमेट न पहनना और वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने जैसे कारणों से दुर्घटना में क्षति होती है।