इटारसी। भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में एक युवक के साथ एक अज्ञात ने ठगी कर साठ हजार रूपए उड़ा लिये हैं। घटना करीब पंद्रह दिन पुरानी है। पीडि़त ने आज पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसबीआई की मुख्य शाखा में पुरानी इटारसी सनखेड़ा नाका शांतिनगर मीठाकुआ निवासी शाहरूख खान उर्फ मोनू पिता हबीब खान 27 वर्ष के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने छल करते हुए 60 हजार रूपए लेकर उसे फर्जी रसीद थमा दी और बैंक से फरार हो गया। पीडि़त शाहरूख ने बताया कि बैंक के भीतर उसे एक व्यक्ति मिला जिसने उससे कहा कि उसे रूपए जमा करने हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं, वह मैनेजर के पास जमा कराके रसीद दे देगा। शाहरूख उसकी बातों में आ गया क्योंकि वह व्यक्ति सूटबूट पहले हुए था और भला सा लग रहा था। उसे साठ हजार रूपए दे दिये। वह व्यक्ति मैनेजर की केबिन तक गया और आकर शाहरूख को एक रसीद थमाकर कहा कि तीन नंबर काउंटर से सील लगवा ले। शाहरूख काउंटर पर गया तब तक वह व्यक्ति वहां से लापता हो गया।
टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan) ने बताया कि व्यक्ति को सीसीटीवी की फुटेज में देखा जा रहा है, लेकिन वह यहां आसपास का तो नहीं लग रहा है, उस पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है। टीआई चौहान ने कहा कि इतना प्रचार-प्रसार किया जाता है, अखबारों में भी आता है, बावजूद इसके लोग कैसे इन ठगों पर भरोसा कर लेते हैं। इस बात पर भी आश्चर्य होता है कि बैंक में गार्ड है और कोई अनजान व्यक्ति बैंक शाखा के भीतर बिना वजह घूमता दिखे तो बैंक का गार्ड क्या करता है। कोई व्यक्ति फर्जी रसीद गड्डी लेकर बैंक के भीतर कैसे यह सब कर सकता है, यह आश्चर्य का विषय है।