इटारसी। एक बार फिर पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। डीजल के दाम में 30 से 32 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 21 से 25 पैसे बढ़े हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में 5 अक्टूबर को पेट्रोल 111.14 रुपये लीटर और डीजल 100.05 रुपये लीटर के करीब बिक रहा है। आपको बता दें कि पेट्रोल के दाम करीब प्रदेशों में 100 रुपये के पार जा चुका है, जिसमें चार मेट्रो शहरों के अलावा तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर शामिल है।
ऐसे जाने पेट्रोल-डीजल के दाम
आप घर बैठे आपके शहर में चल रहे पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं। इसके लिए आपको एक एसएमएस करना होगा। जो इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी के साथ अपने शहर का कोड लिखकर इस मोबाइल 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अब आप सोच रहे होंगे की कोड कैसे पता चलेगा, बता दें कि यह कोड आपको आईओसीएल की बेवसाइट पर मिलेगा जिसमें हर शहर का कोड अलग-अलग है। यहां आपको कोड दिखाई देगा।
यह रही प्रोसेस
इंडियन ऑयल की बेवसाइड पर जाकर आपको इंडियन ऑयल फोर यू के बाद इंडियन ऑयल फोर मीडिया में जाकर इनके दामों को देख सकते हैं। जिसमें शहर के हिसाब से आपको अलग अलग कोड मिलेंगे।