इटारसी। फोरलेन पर एक पेट्रोल पंप संचालक अक्षत अग्रवाल ने अपने दो अन्य कर्मचारियों नितिन, कपिल और एक अन्य के साथ मिलकर बैतूल निवासी एक आदिवासी युवक से सीएनजी फ्यूल भरवाने की बात पर से न सिर्फ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया बल्कि उसके साथ गाली गलौच करते हुए रॉड, पाइप और हाथ-मुक्कों से मारपीट की।
पुलिस ने मंगल पिता सदन धुर्वे 35 वर्ष, निवासी गोंडी मोहल्ला बरबटपुर, शाहपुर जिला बैतूल की शिकायत पर श्याम फ्यूल एचपी पेट्रोल पंप फोरलेन पर हुई मारपीट की घटना पर अक्षत, नितिन और कपिल सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।








