ईव्हीएम मशीनों का भौतिक सत्यापन 19 मार्च को

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

होशंगाबाद। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (Sub district election Officer) होशंगाबाद ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 19 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय तवाभवन परिसर में स्थित ईव्हीएम/व्हीव्हीपेट वेयर हाउस (EVM / VVPET Ware House) में रखी मशीनो का ईएमएस मोबाईल एप से भौतिक सत्यापन एवं माह मार्च 2021 हेतु वेयर हाउस का त्रैमासिक आंतरिक स्थित का निरीक्षण हेतु वेयरहाउस खोला जाएगा। उन्होने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!