इटारसी। भोपाल मंडल (Bhopal Circle) ने पहली बार मंडीदीप (Mandideep) से पिक-अप वैन (Pick-up Van) का परिवहन कर रुपये 15.27 लाख कमाया है। अब महिंद्रा एंड महिंद्रा पिक-अप वैन (Mahindra & Mahindra Pick-up Van) का भी मंडीदीप से बेनापोल (Benapol) के लिए परिवहन किया है।
मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) के कुशल मार्गदर्शन में बीडीयू (BDU) (व्यापार विकास इकाई) के अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी रेलवे (Railway) के जरिये माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं। इसके लिए माल परिवहन से जुड़े व्यापारियों से संपर्क कर विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें रेलवे के जरिये अधिकाधिक माल का परिवहन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
बीडीयू द्वारा किये जा रहे निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप 03 जुलाई 2022 को मंडल के मंडीदीप स्टेशन (Mandideep Station) से महिन्द्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड कंपनी के 66 पिक-अप वैन (मिनी ट्रक) 22 एएमजी (NMG) (डिब्बों) में लोड कर बेनापोल (बांग्लादेश) के लिए परिवहन किये गए। इससे रेलवे को रुपये 15,27,471/- का राजस्व प्राप्त हुआ।
भोपाल मण्डल के इतिहास में यह पहली बार है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कंपनी के पिक-अप वैन (मिनी ट्रक) का परिवहन मालगाड़ी द्वारा दूसरे देश को किया जा रहा है। इससे पूर्व मंडीदीप में अभी तक एनएमजी (डिब्बो) में बेनापोल के लिए आयशर ट्रैक्टर ही परिवहन किये जाते रहे हैं। यह कुशल मार्गदर्शन एवं निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि मण्डल को नया ट्रैफिक मिला है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रियंका दीक्षित ने बताया कि रेलवे के जरिये माल/पार्सल परिवहन के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा लागू की गई कई आकर्षक प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी माल/पार्सल परिवहन से जुड़े सभी व्यापारियों को दी जा रही है और प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ उठाते हुए उन्हें अधिक से अधिक माल रेलवे के जरिये परिवहन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।