ट्रेन से गिरे व्यक्ति को ट्रैक से उठाकर ढाई किमी चले, एम्बुलेंस से लाकर भर्ती कराया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। एम्बुलेंस 108 (Ambulance 108) की मदद से पथरोटा थाना (Pathrota Police Station) की टीम ने रेलवे (Railway) की टीम के साथ मिलकर ट्रेन से गिरे एक व्यक्ति को रेलवे ट्रैक से उठाकर मुख्य मार्ग तक आने के लिए ढाई किलोमीटर का सफर तय किया। मुख्य मार्ग पर एम्बुलेंस में लेकर अस्पताल आए और उसे भर्ती कराया।

आज सुबह 8:40 बजे एक कॉल आया जिसमें कॉलर (Caller) ने बताया कि एक व्यक्ति ट्रेन से गिरकर घायल हो गया है। तत्काल मौके पर रवाना होकर घटनास्थल पर जाकर देखा। घायल व्यक्ति का नाम मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) निवासी नलगोंडा आंध्र प्रदेश (Nalgonda Andhra Pradesh) है, जो ट्रेन से गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। उसका एक पैर कट गया है।

घायल व्यक्ति को स्टाफ धर्मेन्द्र कुचबंदिया (Dharmendra Kuchbandiya), पायलट करीम खान (Karim Khan) ने स्ट्रेचर पर लिटाकर तकरीबन ढाई किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक से मुख्य सड़क तक लाये एवं 108 एंबुलेंस की मदद से शासकीय अस्पताल (Government Hospital) रवाना कराया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!