इटारसी। असम (Assam) में स्थित कामाख्या देवी मंदिर (Kamakhya Devi Temple) में मां कामाख्या (Maa Kamakhya) के दर्शन करने आज दोपहर तीर्थयात्रियों का जत्था इटारसी (Itarsi) से ट्रेन (Train) के जरिए रवाना होगा। दोपहर में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr.Sitasaran Sharma) विश्राम गृह (Rest House) से तीर्थयात्रियों का स्वागत कर रवानगी देंगे।
आज 6 सितंबर 23, बुधवार दोपहर 1 बजे रेस्ट हाउस में कामाख्या यात्रा के लिए जा रहे 96 तीर्थ यात्रियों का सम्मान कार्यक्रम है। इसके उपरांत इन यात्रियों को ट्रेन से मां कामाख्या देवी यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सीतासरन शर्मा रहेंगे। विधायक सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत सम्मान कर उन्हें सकुशल यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे।