पिपरिया। पुलिस ने एक बड़े शातिर मोटरसाइकिल चोर को पकडऩे में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से कुल 6 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं एसडीओपी मोहित कुमार यादव के दिशा-निर्देशन में की गई।
30 अगस्त 2025 को पिपरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक शोभापुर रोड पर टोल टैक्स के पास एक प्लेटिना मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर, थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने तुरंत एक टीम गठित की। पुलिस को आता देख युवक भागने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेंद्र कुशवाहा (उम्र 25 वर्ष), निवासी जनकपुर, थाना बरेली, जिला रायसेन बताया।
शुरुआत में सुरेंद्र ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने यह प्लेटिना मोटरसाइकिल पिपरिया के इतवारा बाजार से चुराई थी। इसके अलावा, उसने बरेली, सोहागपुर, गाडरवारा और बाड़ी से भी पाँच और मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात स्वीकार की।
सुरेंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई पांच अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद कीं, जिनमें एक एचएफ डीलक्स, एक डिस्कवर, एक टीवीएस, एक प्लेटिना और एक सुजुकी स्लिंग शॉट शामिल है। ये सभी बाइकें आरोपी ने अपने बताए गए ठिकानों से पेश कीं। पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया और उसे माननीय न्यायालय में पेश किया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी, सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ठाकुर, सब-इंस्पेक्टर सुशील सिंह कुशवाहा, प्रधान आरक्षक अरुण जुदेव, महेंद्र गौर, आरक्षक शिवम पटेल, मोहसिन खान, प्रतीक साहू, हेमंत पटेल और नीलेश रघुवंशी की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।








