- 21.5 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बाजार कीमत 5,00,000 रूपये का जब्त
पिपरिया। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा एस (भापुसे) द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों के संग्रहण एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में थाना पिपरिया पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई है। आज एसपी ने इसकी संपूर्ण जानकारी मीडिया से साझा की है।
06 नवंबर 25 को रात्रि करीब 01.00 बजे थाना पिपरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हेमंत गिरी गोस्वामी उर्फ अब्दुल, निवासी पिपरिया, नीले रंग का अपर और हल्के नीले रंग की जींस पहने हुए, सोहागपुर से शोभापुर रोड होकर पिपरिया की ओर मादक पदार्थ स्मैक लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पिपरिया द्वारा गठित पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। इस दौरान मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति पुलिस को देखकर अंधेरे में छिपने का प्रयास करने लगा। संदेहास्पद गतिविधि के कारण पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा और तलाशी ली।
तलाशी के दौरान आरोपी के अपर की जेब से एक पारदर्शी पन्नी में भूरे रंग का पाउडर बरामद हुआ। प्राथमिक जांच में यह पदार्थ स्मैक पाया गया, जिसका वजन 21.5 ग्राम निकला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। आरोपी हेमंत गिरी गोस्वामी पिता लाल गिरी गोस्वामी, उम्र 25 वर्ष, निवासी पिपरिया से पूछताछ में उसने बताया कि यह मादक पदार्थ राखी कहार निवासी जलधारा कॉलोनी, पिपरिया के कहने पर लाया था। इसके आधार पर राखी कहार को प्रकरण में सह-आरोपी बनाया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध थाना पिपरिया में एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, मामला विवेचनाधीन है। आरोपिया राखी कहार का पति सौरभ कहार एवं सास उषा कहार पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जेल में निरुद्ध हैं। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी पिपरिया मोहित यादव, थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुशवाहा, भागचंद्र धुर्वे, आरक्षक हेमंत पटेल, शिवम वर्मा, सनेह साहू, प्रतीक साहू एवं सायबर सेल से आरक्षक संदीप यदुवंशी, दीपेश सोलंकी की सक्रिय भूमिका रही।








