सिवनीमालवा। सेवा सहकारी समिति तलाश केन्द्र धमासा (Service Cooperative Society Dhamasa)में चोरी ने सेंधमारी कर गेहूं, चावल और शक्कर चुरा ले गये। इससे एक दिन पूर्व ही चोरों ने डोलरिया (Dolaria) थाना अंतर्गत ग्राम रतवाड़ा (Village Ratwara)की सेवा सहकारी समिति से भी अनाज चुराया था।
चोरों ने 11 जनवरी की रात धमासा की सोसायटी में सेंधमारी करके गेहूं चावल और शकर पर हाथ साफ कर दिया। चोर यहां से 5958 रुपए के गेहूं, चावल और शक्कर चुरा ले गये हैं।