इटारसी। आज बुधवार को मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन इटारसी (Madhya Pradesh Warehousing and Logistics Corporation Itarsi) के परिसर में पौधारोपण (Plantation) के अंतर्गत 5 से 6 फीट के फलदार, छायादार एक दर्जन से अधिक पौधों को लगाया गया। इनमें शीशम, कदम, नीम और अशोक के वृक्ष सहित अन्य जातियों के पौधे रोपे।
इस अवसर पर सीएम मिश्रा क्षेत्रीय प्रबंधक मध्य प्रदेश वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन (Regional Manager Madhya Pradesh Warehouse and Logistics Corporation), पुष्पराज पाटिल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी इटारसी (Junior Supply Officer Itarsi), विजेंद्र उईके शाखा प्रबंधक मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन इटारसी (Branch Manager Madhya Pradesh Warehousing and Logistics Corporation Itarsi), जेपी करोटिया केंद्रीय प्रभारी नागरिक आपूर्ति निगम (Central Incharge Civil Supplies Corporation), पंकज मालवीय, देवेंद्र राजपूत, रुत कुमरे, संदीप कुमार दीक्षित, पत्रकार राकेश पटेल सहित स्टाफ (Staff) के लोगों ने परिसर में पौधे लगाए। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक सीएम मिश्रा ने कहा कि पौधे को लगाने के साथ उनकी सुरक्षा भी की जाना महत्वपूर्ण है।
मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन परिसर में पौधारोपण


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






