इटारसी। आज 24 जून को वैश्य महासम्मेलन मप्र (Vaish Mahasammelan Madhya Pradesh) के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता (Umashankar Gupta) के जन्मदिन को वैश्य महासम्मेलन सेवा दिवस के रूप में मनाता है। इस उपलक्ष्य में वैश्य महासम्मेलन ने पौधरोपण किया।
इसी मौके पर सिविल सर्विसेस में 479 वॉ स्थान प्राप्त करने पर वैश्य समाज की बालिका पलक गोयल (Palak Goyal) सुपुत्री नरेंद्र गोयल (Narendra Goyal) नर्मदापुरम (Narmadapuram) का सम्मान वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला इकाई नर्मदापुरम ने किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय शिल्पी (Sanjay Shilpi), जिला उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल (Ravi Agarwal), जिला महामंत्री हरीश अग्रवाल (Harish Agarwal), नर्मदापुरम से वरिष्ठ साथी अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) उपस्थित रहे।