इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) ने संगठन के यूथविंग अध्यक्ष के जन्मदिन पर रेलवे अस्पताल में पौधरोपण किया है। यूनियन के यूथ विंग मंडल अध्यक्ष तरूण शुक्ला (Youth Wing Board President Tarun Shukla) एव उपाध्यक्ष पवन मेहरा (Vice President Pawan Mehra) के जन्मदिन पर रेलवे हॉस्पिटल यार्ड में पौधे रोपे गये।
इस मौके पर हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. शिवम कुलश्रेष्ठ, डॉ. मंजू तिवारी, डॉ तिवारी, एसी शेड यूथ विंग अध्यक्ष आकाश यादव, पूर्व शाखा अध्यक्ष संतोष शुक्ला, हरिशंकर साहू, जयंत महाजन, विक्रम सिंग ने बड़ी संख्या में गुलमोहर के पौधे रोपे। पौधरोपण के बाद सभी पौधों को ट्री गार्ड से सुरक्षित किया। यूथ विंग शाखा अध्यक्ष आकाश यादव ने बताया कि पूर्व में भी महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर पर्यावरण संरक्षण हेतु बड़ी संख्या में पौधरोपण किया था,आगे भी इस प्रकार के आयोजन किये जायेंगे। कार्यक्रम में अभ्यंक गुप्ता, रोहित तिवारी, शंभू राजपूत, शैलेश मेहरा, विक्रम सिंह, रंजीत कुमार, राम मोहन कटारे, एवं अनेक रेलकर्मी उपस्थित रहे।