इटारसी। वर्धमान जूनियर स्कूल (Vardhman Junior School) में आज नर्सरी से पांचवी कक्षा तक के छात्रों ने मिलकर रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों को रक्षाबंधन के महत्व और इसके पीछे छिपे इतिहास के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्री-प्राइमरी की शिक्षिकाओं ने रक्षाबंधन की कहानी पर आधारित एक मनमोहक नाटक प्रस्तुत किया, जिसने सभी का ध्यान केंद्रित किया। नर्सरी और यूकेजी कक्षा की छोटी-छोटी बहनों ने अपने सहपाठी भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर इस त्योहार की खुशी को दोहराया।
कक्षा पहली और दूसरी के छात्रों ने अपने हाथों से बेहद खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड (Greeting Cards) बनाए। वहीं, कक्षा तीसरी से पांचवी तक के छात्रों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए इको-फ्रेन्डली राखियां (Eco-Friendly Rakhis) बनाईं।
इन राखियों को विभिन्न प्रकार के बीजों से सजाया गया था, जिसके माध्यम से छात्रों ने यह संदेश दिया कि घर में उपलब्ध सामग्रियों से भी एक खूबसूरत और अर्थपूर्ण राखी बनाई जा सकती है। इस अनूठे तरीके से छात्रों ने पेड़ों को राखी बांधकर प्रकृति के संरक्षण का संदेश भी दिया। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव रहा और उन्होंने रक्षाबंधन के महत्व को गहराई से समझा।