534 स्व सहायता समूहों को पीएम ने दिये 4 करोड़ 50 हजार रुपए

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज 12 अगस्त को आत्मनिर्भर नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होशंगाबाद जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित 534 स्व सहायता समूह को 4 करोड़ 50 हजार रुपए की सामुदायिक निवेश राशि अंतरित की। साथ ही जिले के 429 स्व सहायता समूह को 47 लाख 21 हजार रुपए की चक्रीय राशि एवं प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के उन्नयन हेतु 161 समूह सदस्यों को 63 लाख 59 हजार की सीड कैपिटल राशि भी अंतरित की गई। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं को वर्चुअली संबोधित किया। आत्मनिर्भर संवाद कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल (Kushal Patel), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (Manoj Sariyam), अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय श्रीवास्तव (Vijay Shriwastava), प्रबंधक एनआरएलएम आशीष शर्मा (Ashish Sharma) एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं। साथ ही जिले के सभी विकास खंडों में स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम को देखा और सुना गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!