---Advertisement---

प्रधानमंत्री ने किया इंदौर स्थित गोबर धन प्लांट का लोकार्पण

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज इंदौर (Indore) स्थित गीले कचरे से बायो सीएनजी (Bio CNG) बनाने वाले एशिया (Asia) के सबसे बड़े गोबर धन प्लांट का वर्चुअल (Virtual) लोकार्पण किया।गोबर धन प्लांट (Gobar Dhan Plant) के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर पालिका नर्मदापुरम अंतर्गत रामजी बाबा मेला (Ramji Baba Mela), गुप्ता ग्राउंड (Gupta Ground) में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh), अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया (Additional Collector Aditya Richaria), एसडीएम श्रीमती वंदना जाट (SDM Smt. Vandana Jat), डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मोहिनी शर्मा (Deputy Collector Smt. Mohini Sharma), भूपेंद्र चौकसे (Bhupendra Chokse), तेज कुमार गौर (Tej Kumar Gaur), महेंद्र चौकसे (Mahendra Chaukse) सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन आरती शर्मा (Aarti Sharma) एवं आभार प्रदर्शन कार्यपालन यंत्री नगरपालिका आरसी शुक्ला (RC Shukla) ने किया।
विधायक डॉ. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ के साथ ही पूरे देश में स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया था, जिसे सभी राज्यों के मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया और जिला प्रशासन द्वारा इसे जन जन का अभियान बनाया। उन्होंने कहा कि इंदौर में स्वच्छता एक जन आंदोलन है। जिले में भी कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशन में स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में वर्षों से बंद पड़े बड़े नाले नालियों की सघन सफाई कर वहां से जल निकासी सुचारु की गई है। नर्मदा घाट स्वच्छ घाटों में से एक है। विधायक ने जनसमूह को प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को और मजबूत बनाने और सीएनजी प्लांट जैसी योजनाओं को हर नगरीय निकाय में स्थापित कर देश में एक नई क्रांति लाने का संकल्प दिलाया।

स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

Swachh2

कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, शासकीय कार्यालयों, शिक्षण एवं स्वास्थ्य संस्थानों एवं दुकान संचालकों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। बेहतर होटल प्रबंधन के लिए वैभव विलास प्रथम, ओशिन कैफे द्वितीय एवं प्लास होटल तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह शिक्षण संस्थानों में नर्मदा महाविद्यालय प्रथम, शांति निकेतन स्कूल द्वितीय एवं सेमरेटर्न्स स्कूल तृतीय स्थान, स्वास्थ्य संस्थानों में नर्मदा अपना अस्पताल नर्मदापुरम प्रथम, जिला अस्पताल नर्मदापुरम को द्वितीय एवं सेंट जोसेफ हॉस्पिटल को तृतीय स्थान मिला। स्वच्छ कॉलोनी क्षेत्र में मालाखेड़ी स्थित लाइफ स्टाइल कॉलोनी प्रथम, रेवा सिटी कॉलोनी द्वितीय एवं रिवर व्यू कॉलोनी तृतीय स्थान, शासकीय कार्यालयों में सिटी थाना नर्मदापुरम प्रथम, कलेक्ट्रेट कार्यालय द्वितीय एवं नगरपालिका नर्मदापुरम तृतीय स्थान एवं हॉकर्स क्षेत्र में भूरा पुल्की भंडार को प्रथम, मनीष चाट को द्वितीय एवं सागर चाट को तृतीय स्थान मिला।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Nagarpalika Narmadapuram
Noble Computer Services, Computer Courses

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.