इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोतर महाविद्यालय इटारसी में प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता के अध्यक्षता में शैक्षणिक स्टाफ की बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के क्रियान्वयन से संबंधित उच्चशिक्षा विभाग के नवीनतम आदेश एवं निर्देशनामा पर चर्चा परिचर्चा किया गया तथा योजना के त्वरित क्रियान्वयन हेतु निष्कर्ष निकाला गया।
प्राचार्य डॉ. मेहता ने कहा कि यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है एवं सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ इसकी क्रियान्वयन में सभी स्टाफ को सहयोग करना है। 21 से 24 वर्ष की आयु के सभी विद्यार्थियों को इसमें नामांकित कर पोर्टल में उनका आवेदन प्रस्तुत करवाना शैक्षणिक स्टाफ की विशेष जिम्मेदारी होगी। यह योजना महाविद्यालय से पास आउट पूर्व विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इसमें चयनित विद्यार्थियों को 6000 रुपए की राशि प्रशिक्षण के प्रारंभ में तथा एक वर्ष तक प्रतिमाह 5000 रुपए की राशि मिलता रहेगा।
प्राचार्य डॉ. मेहता ने सभी शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को इसमें पंजीकृत होने हेतु आह्वान किया है। योजना के क्रियान्वयन हेतु गठित समिति के नोडल अधिकारी डॉ. बसा सत्यनारायण ने कहा कि पूर्व में 150 से अधिक विद्यार्थियों को पंजीकरण किया जा चुका है एवं अभी यह संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। डॉ. रश्मि तिवारी ने इससे संबंधित उच्चशिक्षा विभाग के निर्देशों से सभी को अवगत कराया। महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बैठक में पीजी में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं प्राइवेट विद्यार्थियों का योजना में जोड़ना सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु एक हेल्पडेस्क का गठन नोडल अधिकारी डॉ. बसा सत्यनारायण के नेतृत्व में किया गया है। पंजीयन की अन्तिम तिथि 12 मार्च है।
पीएम इंटर्नशिप योजना : विद्यार्थियों हेतु एक सुनहरा अवसर

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
