केन्द्रीय विद्यालय संगठन भोपाल रीजनल स्पोर्ट्स मीट हेतु पीएम टीम घोषित

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। प्रदेश के विभिन्न स्थान में आयोजित होने वाली भोपाल रीजनल स्पोर्ट्स मीट 2024 (Bhopal Regional Sports Meet 2024) में प्रतिनिधित्व करने पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के खिलाड़ी रवाना हुए। विद्यालय के खेल शिक्षक अनुराग मिश्रा (Anurag Mishra) ने बताया कि भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), ग्वालियर (Gwalior) सहित अन्य शहरों में आयोजित होने वाली स्पोर्ट्स मीट 2024 में विद्यालय के खिलाड़ी भाग लेंगे। श्री मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर 14, 17 और 19 बालक- बालिका वर्ग में होगी। इस अवसर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य राजेश साहू (Principal Rajesh Sahu) ने कहा कि सभी खिलाड़ी प्रगति के पथ पर नए आयाम गढ़ें।

टीम कबड्डी बालक वर्ग अंडर 14 में कप्तान प्रत्यूष धुर्वे,आरव नायर, आदित्य मिश्रा, दिव्यांशु दंढोरे, कुश वर्मा, प्रणय इंगले, प्रत्यूष धुर्वे, पुष्पम कुमार, रियांश बारास्कर, सारांश कनौजिया, शशांक सराठे, शुभ्रत कौरव, तनिष्क राजपूत, बालक वर्ग अंडर 17 में कप्तान कार्तिक चौहान, अक्षत लौवंशी, अंश धोलपुरिया, अंशुमान सरकार, दिव्यांशु मालवीय, कार्तिक चौहान, नैतिक धुर्वे, पुष्पराज यादव, रोहन मीना, रोहित मीना, सजल पालीवाल, सुमित परमार, वरुण कटारे। एस्कॉट अंकित पांडे, आशीष दीक्षित और मंगल सिंह, शैलेन्द्र सिंह।

कबड्डी बालिका अंडर 14 में कप्तान उन्नति बलहोरिया, भोरवी नायर, भूमि मेहरा, दर्शिनी निवारिया, एल्मा बानो, मनवी राजपूत, नमामि यादव, शिवि चौधरी, शिवि श्रीवास्तव, सिद्धि रघुवंशी, सौम्या सराठे, यति व्यास। एस्कॉर्ट मिस पल्लवी सिंह और मिस अलीना। एथलेटिक्स बालक 14 वर्ष में अतुल कुमार, एथलेटिक्स बालक 17 वर्ष समर्थ मंगल, शिवांश सिंह राजपूत, एथलेटिक्स बालक 19 वर्ष में हेमंत इवने, एस्कॉर्ट सचिन जैन, एथलेटिक्स बालिका 19 वर्ष सृष्टि परते, स्वाति दायमा, एस्कॉर्ट श्रीमती अन्नू।

योग बालक 14 वर्ष में नमन कुशवाह, एस्कॉर्ट लखन सिंह मीना, योग बालिका 14 वर्ष में परि हिंडोलिया, संस्कृति मालवीय, श्रद्धा जर्मन, योग बालिका 17 वर्ष में आशी धोके, अक्षरा दुबे, माधुरी विंध्या, शिवांगी साहू, एस्कॉर्ट प्रभा मालवीया। फुटबॉल बालक 17 वर्ष में सारंग सिंह, सत्यम सिंह परमार (केवल चयन हेतु)। एस्कॉर्ट दिलीप मालवीय, बैडमिंटन बालक 14 वर्ष कार्तिक नरवरिया, सत्यार्थ सिंह, बैडमिंटन बालक 17 वर्ष में अक्षांश सराठे, एस्कॉर्ट सचिन जैन। प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ ने खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!