प्रधानमंत्री कल बायो-सीएनजी प्लांट का लोकार्पण करेंगे

Post by: Rohit Nage

– कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नपा कार्यालय और पुरानी इटारसी में होगा
इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल 19 फरवरी को दोपहर 1 बजे इंदौर (Indore) में निर्मित गोबर-धन (बायो-सीएनजी) प्लांट (Gobar-Dhan (Bio-CNG) Plant) का लोकार्पण करेंगे।

इंदौर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर में दो स्थानों पर दिखाया जाएगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle) ने बताया कि एक कार्यक्रम नगर पालिका कार्यालय के नीचे होगा। कार्यक्रम में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) मुख्य अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर जगदीश मालवीय (Brand Ambassador Jagdish Malviya) व अन्य अतिथि रहेंगे। दूसरा कार्यक्रम पुरानी इटारसी में देवल मंदिर के पास होगा। सीएमओ श्रीमती पटले ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इन दोनों कार्यक्रमों में अवश्य शामिल हों।

Leave a Comment

error: Content is protected !!