इटारसी। शहर के अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि राजेंद्र मालवीय ‘आलसी’ (International Comedy Poet Rajendra Malviya ‘Lazy’) 10 जून से शुरू होने वाले टीवी (TV) के एक कार्यक्रम में नजर आएंगे। रात 9 बजे शेमारू टीव्ही चैनल (Shemaroo TV Channel) पर चैनल के हास्य कार्यक्रम ‘वाह भाई वाह’ (‘Wah Bhai Wah’,) में मालवीय ने अपनी प्रस्तुति दी है।
पिछले दिनों इस शो की रिकार्डिंग (Recording) हुई है। मालवीय ने बताया कि टीवी कलाकार शैलेष लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने इस कार्यक्रम की एकरिंग (Ackering) की है। रेलवे अधिकारी (Railway Officer) रहे मालवीय लंबे समय से देश-विदेश में कवि सम्मेलन और टीव्ही शो में अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं का मनोरंजन कर रहे हैं। उन्हें आलसी की उपाधि मिली है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
छोटे पर्दे पर नजर आएंगे कवि राजेन्द्र मालवीय ‘आलसी’


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com