इटारसी। मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल पर 16 सितंबर से प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 29 सितंबर 2022 को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस पर मण्डल कार्यालय एवं रेलवे स्कूल इटारसी में स्वच्छता विषय पर ड्राइंग, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में रेल कर्मियों एवं इटारसी रेलवे स्कूल (Railway School Itarsi) के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कविता, निबंध एवं ड्राइंग में से सर्वोत्तम कविता, निबंध एवं ड्राइंग के प्रतियोगी को पुरस्कृत किया जाएगा।